संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

'आज़ादी के अमृत महोत्सव' के अवसर पर प्रतिष्ठित साहित्य के विकास में रत राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान,

 'आज़ादी के अमृत महोत्सव' के अवसर पर प्रतिष्ठित साहित्य के विकास में रत राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा 'अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर' में बने मन्दिर में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 'राम नमामि (संगीतमय रामकथा)' का आयोजन कम्यूनिटी हॉल, रोहित हाईट्स, गोमतीनगर विस्तार (सी.एम.एस के बगल में) में अपराह्न 2:00 बजे से किया गया। मानसकिंकर डॉ. अखिलेश मिश्रा, IAS द्वारा रामकथा का वाचन किया गया जिसका सभी उपस्थित श्रोताओं द्वारा श्रवण कर आनंद लिया गया, इससे वातावरण राममय हो गया। महामंत्री डॉ सीमा गुप्ता द्वारा बताया गया संस्थान द्वारा   साहित्य विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम किए जाते हैं जिनमें आज का कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. उमेश वर्मा 'आदित्य', श्री सुशील चंद श्रीवास्तव एवं श्री मनीष गुप्त 'कबीर' ने किया। साथ ही संस्थान का साहित्य मिलन संस्थान के सदस्यों का 'परिचयात्मक कार्यकम' का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती सरल शर्मा ने हारमोनियम पर साथ दिया गया एवम अन्...