प्रताप सिंह नागर को नूतन कहानियां सम्मान से सम्मानित किया गया
लखनऊ अक्टूबर, 2024,वरिष्ठ लेखक शिव शरण त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक हिन्दी साहित्य समग्र के विमोचन समारोह मंच उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के सभागार में डा0 सत्यदेव द्विवेदी पथिक,सुरेन्द्र अग्निहोत्री की अध्यक्षता मे चयन समीति द्वारा चयनित मेरठ क्राति के महानायक कुंवर कदम सिंह की बलिदान गाथा को पहली बार अपनी पुस्तक के माध्यम से देश वासियो को परचित कराने बाले प्रताप सिंह नागर को नूतन कहानियाँ सम्मान से श्री अनिल कुमार पाठक जी आई ए एस निदेशक सूडा,पूर्व मंत्री सरजीत सिंह डंग ,श्री हरि शंकर मिश्र के हिन्दी संस्थान की प्रधान संपादिका डा अमिता दुबे,लेखक शिव शरण त्रिपाठी कर कमलो से सम्मानित किया गया।