राष्ट्रीय कला कार्यशाला एवं संवाद के साथ सृजनोत्सव का हुआ समापन
तीन दिवसीय कला समारोह के अंतिम दिन राष्ट्रीय कला कार्यशाला एवं कला संवाद का कार्यक्रम दलसिंहसराय (समस्तीपुर), हमेशा से ही देश और प्रदेश में कला के विकास के लिए लगातार प्रयास किसी न किसी माध्यम से किया जा रहा है। इस प्रयास में कलाकारों के साथ साथ कला प्रेमियों, कला लेखकों/ समीक्षकों, और अनेकों संस्थाओं का भी प्रमुख योगदान होता है। हर रचनात्मक कार्य करने वाला लगातार यही प्रयास करता रहता है कि लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े और प्रचार प्रसार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए भूमिका निभाए। देश में तमाम संस्थाएं लगातार राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में एक और कड़ी जोड़ने का प्रयास पिछले 13 वर्षों से बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में विजुअल आर्ट फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। हर बार की तरह इस वर्ष भी दलसिंहसराय में फाउंडेशन द्वारा एक भव्य कला समारोह का आयोजन किया गया। इस बार यह समारोह तीन दिवसीय हुआ। इस बार शीर्षक "सृजनोत्सव" 13वीं शारदीय नवरात्र महोत्सव-2023 के रूप में मनाया गया। जिसमें प्रथम दिन देश के अलग अलग राज्यों और स्थानीय लगभग 300 कलाका...