बुन्देली मातृभाषा की क्षमता मान कर अपनाये


 आज भी कई भाषाओं में प्रचलित  बुन्देली मातृभाषा आज भी जीवंत समाज में प्रचलित हैं। बुन्देली भाषा किसी तालाब तक सीमित नहीं है। यह उस नदी के प्रवाह की तरह है जो समय के अनुसार उत्पन्न होने वाले नए ज्ञान, विचारों और सूचनाओं को अवशोषित करके आगे बढ़ती है। यह अन्य उन्नत भाषाओं के संपर्क में रहकर प्रगति कर सकता है।
जो भाषा पवित्रता के अनुष्ठान में डूबी रहती है और उसके कारण आगे नहीं बढ़ पाती वह कैसे मृत अवस्था में दफन हो जाती है। ऐसा इतिहास में देखने को मिलता है. बुन्देली भाषा ने अपनी 15 शताब्दियों की यात्रा में इस बात का ध्यान रखा है। और इसीलिए   संत कवि तुलसीदास,कवि विहारी ने नए युग की चुनौतियों का सामना करते हुए नये नये बुन्देली शब्दों को पहचान दी। आंटी बाई अब हमारी माँ के घर का खरहर फिर से हमारी माँ को दे, बस इतनी सी हमारी माँग है। हमारे सामने सवाल हिन्दी अंग्रेजी के बहिष्कार का नहीं बल्कि बुन्देली की सुरक्षा और संरक्षण का है।
भाषा का मतलब समझ का संग्रह नहीं होता है। भाषा एक महाशक्ति है जो समाज के वैचारिक और संचित ज्ञान को आगे बढ़ाती है और फलस्वरूप समाज के बदलते जीवन को अखंडता, आकार और सामग्री प्रदान करती है। धागे में पिरोए मोतियों की तरह सामाजिक जीवन की सारी धारणाएँ और विकास की प्रेरणा इसमें समाहित है। इसीलिए बुन्देली पर संकट उसके शब्दकोष या उसके साहित्य पर संकट नहीं है. यह बुन्देलखंड की पहचान, बुन्देलीपन और यहां के लोगों के भविष्य पर संकट है।रानी झांसी महाराजा मर्दन सिंह ने अग्रेजी राज्य के से लोहा लेते समय बुन्देली में   सहायता के लिए खत लिखती है। क्रांतिकारियों के अग्रदूतों ने कहा है कि समाज की उन्नति या क्रांति स्वभाषा की धार पर ही हो सकती है। आठ करोड़ लोगों की मातृभाषा में शिक्षा सर्वाेत्तम है। यह हर आम आदमी का सवाल है।
इसे ध्यान में रखते हुए सभी  सहयोग करे तो इस संकट से उबरना कोई मुश्किल काम नहीं है. मुझे भी ऐसा ही लगता है। बुन्देली वह भी कर सकती है जो दुनिया की सभी गहन भाषाओं में सरल है। आपको बस विश्वास करना होगा. कठिन परिस्थितियों से जीतने की क्षमता हमारी मातृभाषा में है। 

 

----------------------------------------------------------------

"अथाई की बातें" बुंदेली भाषा की तिमाही पत्रिका से जुड़कर बुंदेली भाषा के विकास में करें सहयोग

"अथाई की बातें"  बुंदेली तिमाही पत्रिका से जुड़कर बुंदेली भाषा के विकास में सहयोग करें

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●



✍🏼सम्पादक -डा राघवेन्द्र उदैनियां सनेही
✍🏼सलाहकार संपादक- सुरेन्द्र अग्निहोत्री


👌 छतरपुर से प्रकाशित बुंदेली तिमाही पत्रिका "अथाई की बातें"  का नाम आज बुुन्दलेखंड  के साहित्यकार/राजनेताओं/व्यापारीयों/छात्रों के लिए अनजान नहीं रहा है।बुन्देली भाषा के प्रचार प्रसार के हेतु प्रतिष्टित रचनाकारों के साथ ही नवोदित रचनाकारों को भी प्रोत्साहन स्वरूप इस पत्रिका में किया जाता है।
✍🏼 आपकी उत्कृष्ठ रचनाएँ( सभी विधाओं में) फोटो व परिचय सहित सादर आमन्त्रित हे।अस्वीकृत रचनाये वापसी हेतु या यथोचित सूचना प्राप्त करने हेतु जवाबी लिफाफा अपेक्षित है।
✍🏼"अथाई की बातें" आज देश के हर राज्यों  में निवास कर रहे बुुन्दलेखंडीयों   के  साथ ही झांसी,ललितपुर,जबलपुर,सागर,टीकमगढ,पन्ना,दमोह,ग्वालियर,दतिया,शिवपुरी,श्योपुर,निबाडी,महोबा,हमीरपुर,चित्रकूट,मुरैना,फतेहपुर,भिन्ड,जालौन
,अशोकनगर,रायसेन,विदिशा,भोपाल,के पाठकों तक नियमित भेजी जा रही है। इस पत्रिका का प्रकाशन आप सब बुन्देली साहित्य रसिकों से प्राप्तसहयोग से ही नियमित हो रहा है।अतः आप इस पत्रिका से जुड़कर साहित्य सेवा के लिए एक अमूल्य दीप प्रज्वलित कर हमें प्रोत्साहित करें।    
✍🏼आपसे संरक्षक, आजीवन, पंचवर्षीय, आजीवन ,संरक्षक सदस्यता ’ग्रहण करने का विनम्र अनुरोध हैं। उत्कृष्ट साहित्य प्रकाशित करने के इस यज्ञ में एक आहुति आपकी भी हों, यही कामना है।


शुल्क विवरणः
वार्षिक-300/-,द्विवार्षिक-550/- पंचवार्षिक-1250/-
आजीवन-5000/- , संरक्षक-10,000/-
पत्रिका से नियमित जुड़ने के इच्छुक अपनी 
सदस्यता शुल्क मनीआर्डर,अथवा  चेक द्वारा शुल्क आनलाइन बैंक एकाउंट में अथवा पेटियम 8787093085 पर जमा करें।   रचनाएँ  इस  ltp284403@yahoo.com  पर मेल करे अथवा इस नम्बर 8787093085 पर व्हाटशेप करें।


SHTRNG PRKSHN
A/C:4532000100079801
IFSC:KARNATAKA BANK
BRANCH :LUCKNOW

   "अथाई की बातें"   पत्रिका का सहयोगी प्रकाशन:‘शतरंग प्रकाशन‘,एस-43 विकास दीप,स्टेशन रोड, लखनऊ 226001  है।  लेखक/कवि/रचनाकारों के लिए अपनी पुस्तक प्रकाशन के लिए विशेष योजना ले कर आया है।आप अपनी पुस्तक प्रकाशन के लिए पांडुलिपि सहित संपर्क करें।
आप जब भी पुस्तक प्रकाशन करना चाहे तो हमसे संपर्क करें।
    लखनऊ कार्यालय में आपका स्वागत है। 
  
  पत्राचार पताः- शतरंग प्रकाशन,ए-305, ओसीआर बिल्डिंग, विधानसभा मार्ग, लखनऊ-226001 Mo:9415508695, 8787093085,  

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मातृ दिवस के अवसर पर कला स्रोत में होगी वत्सल अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन

भारतीय संविधान देश की आत्मा: डॉ लीना मिश्र