बुंदेली के सुप्रसिद्ध लेखक, कवि और समालोचक स्व. रमेशदत्त दुबे ने ठेठ बुंदेलखंडी रागों और लय में उनका जीवन ढला था-प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी
सागर : हिन्दी और बुंदेली के सुप्रसिद्ध लेखक, कवि और समालोचक रमेश दत्त दुबे की दसवीं पुण्यतिथि पर श्यामलम् द्वारा रमेश दत्त दुबे स्मृति कार्यक्रम के दसवें वार्षिक आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि देश के सुप्रसिद्ध कवि व समालोचक डॉ उदयन वाजपेयी भोपाल
ने अपने अत्यधिक प्रभावी और बौद्धिक उद्बोधन में कहा कि रमेश दत्त दुबे जी
ने कभी किसी चीज से समझौता नहीं किया। इस अर्थ में वे एक विशिष्ट रचनाकार
बौद्धिक थे जो राजसत्ता और नागरिक समाज के बीच के फॉ॑क को रेखांकित कर
राजसत्ता को प्रश्नांकित करते रहे। आज मैं यह जोर देकर कहना चाहता हूँ कि
आप लेखक के साथ साथ उसके लेखन को भी याद करें। वही समाज महान होता है जो
अपने लेखकों और नागरिक बौद्धिकों को याद रखता है। अगर आपको दुबे जी को याद
करना है तो उनकी एक कहानी "गाँव" को पढ़िये और आपके अपने शहर के लेखक की
रचनात्मक ऊँचाई देखिये। मैं दुबे जी के प्रति आपके आदर को देखते हुए कोशिश
करूँगा कि अगले वर्ष से रज़ा फाउंडेशन की ओर से रमेश दत्त दुबे जी की
स्मृति में बड़ी व्याख्यान माला आयोजित हो सके।
कार्यक्रम
के विशिष्ट अतिथि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के सहायक
प्राध्यापक डॉ. आशुतोष मिश्र ने कहा कि रमेशदत्त दुबे एक कारीगर रचनाकार
थे। कारीगरी भी ऐसी कि ऊपर से उस कारीगरी का कोई निशान नज़र नहीं आता था।
कथ्य, शिल्प और कारीगरी सब कुछ मिलकर एक हो जाते हैं। उनके जितना निर्दोष
जीवन और सृजन अन्यत्र लगभग दुर्लभ है।
इस
अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने रमेश दत्त जी से जुड़े रोचक
प्रसंगों को उल्लेख करते हुए उन्हें एक अद्भुत व्यक्तित्व के तौर पर व्यक्त
किया।
कार्यक्रम
की शुरूआत अतिथियों द्वारा स्वर्गीय रमेश दत्त जी के चित्र पर पुष्प अर्पण
एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अमीस दत्त दुबे,अभिनव दत्त दुबे, उमाकांत
मिश्र ,कुंदन पाराशर और श्यामलम् सचिव कपिल बैसाखिया ने अतिथि स्वागत किया।
आयोजक
संस्था श्यामलम् के कार्य. सदस्य रमाकांत शास्त्री ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम का सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य
सम्मेलन सागर इकाई के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया तथा श्रीमती सीमा रमेश
दत्त दुबे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक
बुंदेली कवि हरगोविंद विश्व को रमेश दत्त दुबे स्मृति सम्मान 2023 से
सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र का वाचन श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र
ने किया। सम्मानित श्री विश्व ने अपनी दो रचनाओं का मधुर गायन करते हुए
सम्मान के प्रति अपना धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम
में रमेश दत्त जी के परिजनों सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध वर्ग
की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही जिनमें शुकदेव प्रसाद तिवारी, हेमचंद जैन,
लक्ष्मी नारायण चौरसिया, शिवरतन यादव, जी एल छत्रसाल, डॉ गजाधर सागर, कैलाश
सिंघई, हरि सिंह ठाकुर,रफीक गनी, रमेश दुबे,आर के तिवारी, डॉ मनोहर
देवलिया,एम शरीफ, अरुण कुमार दुबे, वृन्दावन राय सरल,डॉ राजेश दुबे,
टीकाराम त्रिपाठी, पूरन सिंह राजपूत, देवी सिंह राजपूत, के एल तिवारी
अलबेला, ज.ला. प्रभाकर, पी . एन.मिश्रा जी, शमीम बानो, मुकेश निराला, श्रवण
श्रीवास्तव, असरार अहमद, डॉ विनोद तिवारी, वीरेंद्र प्रधान, अकील खान,
सोमेन्द्र शुक्ला, सतीश साहू, पुरषोत्तम चौबे, रविशंकर केशरी, डॉ अशोक
कुमार तिवारी, राजेश शास्त्री, भावना बड़ोन्या, वीरेन्द प्रधान, रविंद्र
दुबे काका,आजम खां, सतीष रैकवार,संजय रैकवार,हिमाशु रैकवार असलम खान,
इस्तयार खान, सोनू भाईजान आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
----------------------------------------------------------------
"अथाई की बातें" बुंदेली भाषा की तिमाही पत्रिका से जुड़कर बुंदेली भाषा के विकास में करें सहयोग
"अथाई की बातें" बुंदेली तिमाही पत्रिका से जुड़कर बुंदेली भाषा के विकास में सहयोग करें
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
सम्पादक -डा राघवेन्द्र उदैनियां सनेही
सलाहकार संपादक- सुरेन्द्र अग्निहोत्री
छतरपुर से प्रकाशित बुंदेली तिमाही पत्रिका "अथाई की बातें" का नाम आज बुुन्दलेखंड के साहित्यकार/राजनेताओं/व्यापारी यों/छात्रों
के लिए अनजान नहीं रहा है।बुन्देली भाषा के प्रचार प्रसार के हेतु
प्रतिष्टित रचनाकारों के साथ ही नवोदित रचनाकारों को भी प्रोत्साहन स्वरूप
इस पत्रिका में किया जाता है।
आपकी उत्कृष्ठ रचनाएँ( सभी विधाओं में) फोटो व परिचय सहित सादर आमन्त्रित हे।अस्वीकृत रचनाये वापसी हेतु या यथोचित सूचना प्राप्त करने हेतु जवाबी लिफाफा अपेक्षित है।
"अथाई की बातें" आज देश के हर राज्यों में निवास कर रहे बुुन्दलेखंडीयों के साथ ही झांसी,ललितपुर,जबलपुर,सागर,टी कमगढ,पन्ना,दमोह,ग्वालियर,दतिया ,शिवपुरी,श्योपुर,निबाडी,महोबा, हमीरपुर,चित्रकूट,मुरैना,फतेहपु र,भिन्ड,जालौन
,अशोकनगर,रायसेन,विदिशा,भोपाल, के
पाठकों तक नियमित भेजी जा रही है। इस पत्रिका का प्रकाशन आप सब बुन्देली
साहित्य रसिकों से प्राप्तसहयोग से ही नियमित हो रहा है।अतः आप इस पत्रिका
से जुड़कर साहित्य सेवा के लिए एक अमूल्य दीप प्रज्वलित कर हमें प्रोत्साहित
करें।
आपसे संरक्षक, आजीवन, पंचवर्षीय, आजीवन ,संरक्षक सदस्यता ’ग्रहण करने का विनम्र अनुरोध हैं। उत्कृष्ट साहित्य प्रकाशित करने के इस यज्ञ में एक आहुति आपकी भी हों, यही कामना है।
शुल्क विवरणः
वार्षिक-300/-,द्विवार्षिक-550/- पंचवार्षिक-1250/-
आजीवन-5000/- , संरक्षक-10,000/-
पत्रिका से नियमित जुड़ने के इच्छुक अपनी
सदस्यता शुल्क मनीआर्डर,अथवा चेक द्वारा शुल्क आनलाइन बैंक एकाउंट में अथवा पेटियम 8787093085 पर जमा करें। रचनाएँ इस ltp284403@yahoo.com पर मेल करे अथवा इस नम्बर 8787093085 पर व्हाटशेप करें।
SHTRNG PRKSHN
A/C:4532000100079801
IFSC:KARNATAKA BANK
BRANCH :LUCKNOW
"अथाई की बातें" पत्रिका का सहयोगी प्रकाशन:‘शतरंग प्रकाशन‘,एस-43 विकास दीप,स्टेशन रोड, लखनऊ 226001 है। लेखक/कवि/रचनाकारों के लिए अपनी पुस्तक प्रकाशन के लिए विशेष योजना ले कर आया है।आप अपनी पुस्तक प्रकाशन के लिए पांडुलिपि सहित संपर्क करें।
आप जब भी पुस्तक प्रकाशन करना चाहे तो हमसे संपर्क करें।
लखनऊ कार्यालय में आपका स्वागत है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
सम्पादक -डा राघवेन्द्र उदैनियां सनेही
सलाहकार संपादक- सुरेन्द्र अग्निहोत्री
छतरपुर से प्रकाशित बुंदेली तिमाही पत्रिका "अथाई की बातें" का नाम आज बुुन्दलेखंड के साहित्यकार/राजनेताओं/व्यापारी
आपकी उत्कृष्ठ रचनाएँ( सभी विधाओं में) फोटो व परिचय सहित सादर आमन्त्रित हे।अस्वीकृत रचनाये वापसी हेतु या यथोचित सूचना प्राप्त करने हेतु जवाबी लिफाफा अपेक्षित है।
"अथाई की बातें" आज देश के हर राज्यों में निवास कर रहे बुुन्दलेखंडीयों के साथ ही झांसी,ललितपुर,जबलपुर,सागर,टी
,अशोकनगर,रायसेन,विदिशा,भोपाल,
आपसे संरक्षक, आजीवन, पंचवर्षीय, आजीवन ,संरक्षक सदस्यता ’ग्रहण करने का विनम्र अनुरोध हैं। उत्कृष्ट साहित्य प्रकाशित करने के इस यज्ञ में एक आहुति आपकी भी हों, यही कामना है।
शुल्क विवरणः
वार्षिक-300/-,द्विवार्षिक-550/- पंचवार्षिक-1250/-
आजीवन-5000/- , संरक्षक-10,000/-
पत्रिका से नियमित जुड़ने के इच्छुक अपनी
सदस्यता शुल्क मनीआर्डर,अथवा चेक द्वारा शुल्क आनलाइन बैंक एकाउंट में अथवा पेटियम 8787093085 पर जमा करें। रचनाएँ इस ltp284403@yahoo.com पर मेल करे अथवा इस नम्बर 8787093085 पर व्हाटशेप करें।
SHTRNG PRKSHN
A/C:4532000100079801
IFSC:KARNATAKA BANK
BRANCH :LUCKNOW
"अथाई की बातें" पत्रिका का सहयोगी प्रकाशन:‘शतरंग प्रकाशन‘,एस-43 विकास दीप,स्टेशन रोड, लखनऊ 226001 है। लेखक/कवि/रचनाकारों के लिए अपनी पुस्तक प्रकाशन के लिए विशेष योजना ले कर आया है।आप अपनी पुस्तक प्रकाशन के लिए पांडुलिपि सहित संपर्क करें।
आप जब भी पुस्तक प्रकाशन करना चाहे तो हमसे संपर्क करें।
लखनऊ कार्यालय में आपका स्वागत है।
पत्राचार पताः- शतरंग प्रकाशन,ए-305, ओसीआर बिल्डिंग, विधानसभा मार्ग, लखनऊ-226001 Mo:9415508695, 8787093085,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें